
Higher Education Advisory Service
उच्चशिक्षा परामर्श सेवा
1. University Certificate Courses : Admission and Other Details
विश्वविद्यालय सर्टिफिकेट कोर्स : एडमिशन और अन्य जानकारी
Admission to every course of the University. Admission to Bachelor's, Master's, various Diploma programmes, Doctorate (Ph.D.) degree or Diploma in optional subjects. Admission to Distance or Open Study System in Secondary 10th or Higher Secondary 12th.
विश्वविद्यालय के प्रत्येक कोर्स में प्रवेश। स्नातक, स्नातकोत्तर, कईं डिप्लोमा प्रोग्राम, वाचस्पति - डॉक्टरेट (पी.एच.डी) वैकल्पिक विषयों में डिग्री या डिप्लोमा में प्रवेश। माध्यमिक 10वीं अथवा उच्च माध्यमिक 12वीं में दुरस्थ (डिस्टेंस) या खुला (ऑपन) अध्ययन प्रणाली में प्रवेश।
2. UGC Affiliated and Approved by Govt. : 8 states 24 University
भारत सरकार और UGC द्वारा मान्यता प्राप्त : 8 राज्यों के 24 विश्वविद्यालय
Admission and study in colleges affiliated to 24 universities in 8 states recognized by the Government of India and UGC. Priority admission in universities located in the capital cities of these 8 states. Simple and efficient method of examination and many other facilities as per admission to management seats.
भारत सरकार और UGC द्वारा मान्यता प्राप्त 8 राज्यों के 24 विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश और अध्ययन। इन 8 राज्यों की राजधानी वाले शहर के विश्वविद्यालयों में प्रथमिकता से प्रवेश। परीक्षा की सरल व प्रभाशाली पद्धति और मैनेजमेन्ट सीट पर प्रवेश के अनुसार अन्य कईं सुविधाएँ।
3. All UG, PG to PHD : Above 70 Courses
ग्रेजुएशन से लेकर PHD तक : 70 से अधिक कॉर्स
All the courses, information about all those courses, admission in 10th, 12th, school, college, university, information of their state, fees of all courses, admission rules, examination rules and all the details related to the affiliation and recognition are described in all the different options of the website. Read all the points of all the options carefully and get complete information. The list and information of all the courses have also been given.
सारे कोर्स, उन सभी कोर्स की जानकारी, 10वीं, 12वीं में प्रवेश, विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, उनके राज्य की जानकारी, सभी कोर्स की फीस, प्रवेश नियम, परीक्षा नियम एवं सम्बद्धता और मान्यता सम्बन्धी सारी डिटेल वेबसाइट के सारे अलग - अलग ऑप्शन में वर्णित है। सभी ऑप्शन के सभी बिंदु ध्यान से पढ़ें व पूरी जानकारी प्राप्त करें। सभी कोर्स की लिस्ट और जानकारी भी दी गई है।
4. Management Seat Admissions only on University Fees
मैनेजमेंट सीट पर एडमिशन, कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं
There is no additional fee for admission on the management seat. Entering more than 70 courses on management seat without any type of donation. Also get the benefit of many other facilities. Easy admission process, books and guides including all materials available for study. Fully Valid degree, diploma and all other courses from easy examination system.
मैनेजमेन्ट सीट पर एडमिशन होने पर उसकी कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं। किसी प्रकार के डोनेशन के बिना मैनेजमेंट सीट पर 70 से अधिक कोर्स में प्रवेश। अन्य कईं सुविधाओं का भी लाभ प्राप्त करें। आसान प्रवेश प्रक्रिया, अध्ययन हेतु समस्त सामग्री सहित पुस्तकें व गाइड उपलब्ध। आसान परीक्षा प्रणाली से पूर्णतः मान्य डिग्री, डिप्लोमा और अन्य समस्त कोर्स।
5. Study and Examination through Common System: Relief From Time, Hardwork and Fees
सामान्य प्रणाली से पढ़ाई और परीक्षा : समय, श्रम व फीस से राहत
Various educational schemes are applicable as per government rules and age limit rules. If there is a long gap in the study years, many years of studies are wasted, if you have not been able to do any course for a long time after your last degree, further studies are possible based on age relaxation and some other terms and conditions. There is also relief in fees and provision of paying fees in an easy way. Relief from a lot of hard work due to common and effective examination system and study system.
सरकारी नियमों के अंतर्गत व उम्रसीमा के नियमों के अंतर्गत विभिन्न शैक्षिक योजनाएँ लागु। अध्ययन वर्षों में ज्यादा गैप हो गया हो, पढ़ाई के कईं साल बिगड़े हों, अंतिम डिग्री के बाद लम्बे समय तक कोई कोर्स नहीं कर पाए हों, उम्र सीमा के अंतर्गत छूट और अन्य कुछ शर्तों व नियमों के आधार पर आगे की पढ़ाई संभव। फीस में भी राहत और आसान तरीके से फीस शुल्क जमा करने का प्रावधान। सामान्य और प्रभावशाली परीक्षा प्रणाली एवं अध्ययन प्रणाली के कारण बहुत अधिक काफ़ी मेहनत से राहत।
6. Save Gap Years in Study: Safe and Legal Adjustment
पढ़ाई में गेप के वर्षों को बचाएँ : सुरक्षित व नियमबद्ध समायोजन
Various educational schemes are applicable as per government rules and age limit rules. If there is a long gap in the study years, many years of studies are wasted, if you have not been able to do any course for a long time after your last degree, further studies are possible based on age relaxation and some other terms and conditions.
सरकारी नियमों के अंतर्गत व उम्रसीमा के नियमों के अंतर्गत विभिन्न शैक्षिक योजनाएँ लागु। अध्ययन वर्षों में ज्यादा गैप हो गया हो, पढ़ाई के कईं साल बिगड़े हों, अंतिम डिग्री के बाद लम्बे समय तक कोई कोर्स नहीं कर पाए हों, उम्र सीमा के अंतर्गत छूट और अन्य कुछ शर्तों व नियमों के आधार पर आगे की पढ़ाई संभव।
7. Special Scheme for Older or Overage Students : Fee Discount plan
अधिक उम्र वालों के लिए ख़ास योजना : फीस में छूट
Various educational schemes are applicable as per educational rules and age limit rules. If there is a long gap in the study years, many years of studies are wasted, if you have not been able to do any course for a long time after your last degree, further studies are possible based on age relaxation and some other terms and conditions. There is also relief in fees and provision of paying fees in an easy way. Relief from a lot of hard work due to common and effective examination system and study system.
शिक्षा के नियमों के अंतर्गत व उम्रसीमा के नियमों के अंतर्गत विभिन्न शैक्षिक योजनाएँ लागु। अध्ययन वर्षों में ज्यादा गैप हो गया हो, पढ़ाई के कईं साल बिगड़े हों, अंतिम डिग्री के बाद लम्बे समय तक कोई कोर्स नहीं कर पाए हों, उम्र सीमा के अंतर्गत छूट और अन्य कुछ शर्तों व नियमों के आधार पर आगे की पढ़ाई संभव। फीस में भी राहत और आसान तरीके से फीस शुल्क जमा करने का प्रावधान। सामान्य और प्रभावशाली परीक्षा प्रणाली एवं अध्ययन प्रणाली के कारण बहुत अधिक काफ़ी मेहनत से राहत।
8. Fully Valid and Authentic Courses Allover
हर जगह पूर्णतः मान्य, हर तरह से नियमानुसार उपयोगी
All the study systems and every course offered under the Higher Education Advisory Services are approved and fully affiliated by UGC and the Government of India. You can easily check the recognition of all the universities of all the states with which we have affiliation. All our courses, which are valid for government jobs, further studies, going abroad, any competitive exam and all other aspects, will take you to your goals in life. Join us to give the right direction to your career along with self-reliance and do your desired course and connect everyone else with us as well.
उच्च शिक्षा परामर्श सेवा के अंतर्गत की गई समस्त अध्ययन प्रणाली और प्रत्येक कॉर्स UGC और भारत सरकार द्वारा मान्य और पूर्णरूप से सम्बद्धतायुक्त है। सभी राज्यों के जिन - जिन विश्वविद्यालयों से हमारी सम्बद्धता है, आप आसानी से उनकी मान्यता चैक कर सकते हैं। सरकारी नौकरी, आगे की पढ़ाई, विदेश गमन, किसी भी प्रतियोगी परीक्षा अ अन्य सभी तरह से मान्य हमारे सभी कॉर्स आपको जीवन को लक्ष्य तक ले जाएँगे। आत्मनिर्भरता सहित कॅरियर को सही दिशा देने की लिए हमसे जुड़कर अपना मनचाहा कॉर्स करें और अन्य सभी को भी हमसे जोड़ें।
9. Education Coordinators and Admission Counselors are Trusted Officials and Hold High Positions
शिक्षा कोऑर्डिनेटर और एडमिशन कॉउंसलर विश्वसनीय अधिकारी हैं जो उच्च पदों पर आसीन हैं
All our education coordinators and admission counselors are credible officers who hold high positions. Get the right guidance under their leadership and apply for admission. Our education coordinators, who are highly educated and hold official positions associated with higher education advisory services, will keep giving you further guidance from time to time. These include advice related to further studies, government jobs, study abroad, jobs abroad, information related to competitive exams and other suggestions etc.
हमारे सभी शिक्षा कोऑर्डिनेटर और एडमिशन कॉउंसलर विश्वसनीय अधिकारी हैं जो उच्च पदों पर आसीन हैं। उनके नेतृत्व में सही गाइडेंस प्राप्त करें और एडमिशन के लिए आवेदन करें। उच्च शिक्षा परामर्श सेवा से जुड़े सभी उच्च शिक्षित व आधिकारिक पदों पर आसीन हमारे शिक्षा कोऑर्डिनेटर आपको समय - समय पर आगे के दिशा निर्देश देते रहेंगे। जिनमें आगे की पढ़ाई, सरकारी नौकारीयों से सम्बंधित सलाह, विदेश में अध्ययन, विदेश में जॉब्स, प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी व अन्य सुझाव आदी सम्मिलित हैं।
10. Fees Structure : in Easy Installments and Discounts for Special Students
फीस आसान किश्तों में : आवश्यकतानुसार डिस्काउंट भी उपलब्ध
There is an option to pay the fees of every course of every university affiliated to us in easy installments. Discounts are also available under special rules as per the requirement of the students. Do contact us for any kind of fee payment scheme and complete information about each course. The fee for admission on management seat can also be deposited in equally easy installments.
हमसे जुड़े हुए प्रत्येक विश्वविद्यालय के प्रत्येक कॉर्स की फीस आसान किश्तों में भुगतान करने का विकल्प उपलब्ध है। विद्यार्थियों की आवश्यकतानुसार विशेष नियमों के अंतर्गत डिस्काउंट भी उपलब्ध है। किसी भी तरह की शुल्क जमा योजना की जानकारी और प्रत्येक कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी के लिए संपर्क अवश्य करें। मैनेजमेंट सीट पर एडमिशन की फीस भी समान रूप से आसान किश्तों में जमा की जा सकती है।
11. 12 courses from the best Universities abroad 3 countries other than India
भारत के अलावा 3 देशों के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों से 12 कॉर्स
Make your future and career the best by taking admission in 12 courses from the best universities of 3 countries recognized by the Indian government and education laws. Contact for information about these universities abroad and the courses offered there.
भारतीय सरकार और शिक्षा नियमों द्वारा मान्य विदेश के 3 देशों के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों से 12 कॉर्स में एडमिशन लेकर भविष्य और कॅरियर को सर्वश्रेष्ठ बनाइए। विदेशों के इन विश्वविद्यालयों और वहाँ से होने वाले सभी कोर्से की जानकारी के लिए संपर्क करें।
12. Very Important Points, Must Read
अति आवश्यक बातें, जरूर पढ़ें
(I) If your future plans are getting hampered due to any degree or course, then join Higher Education Counseling Service and pursue your further course and degree.
(II) Whatever way you want to complete your studies and whatever course you want to pursue, please consult us once.
(III) Contact us for information about the course you want to pursue or what qualifications are required for it.
(IV) Without waiting for the last date of admission, confirm your admission today.
(I) किसी डिग्री या कॉर्स की वज़ह से आपके आगे के प्लान रुक रहे हैं तो उच्च शिक्षा परामर्श सेवा से जुड़कर अपना आगे का कॉर्स और डिग्री कीजिए।
(II) आप जिस तरह से भी अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं और कोई भी कॉर्स करना चाहते हैं तो एक बार हमसे सलाह अवश्य लें।
(III) आप जो कॉर्स करना चाहते हैं या उसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, इस जानकारी के लिए संपर्क करें।
(IV) प्रवेश की अंतिम तारीख़ का इंतज़ार किए बिना आज ही अपना एडमिशन निश्चित करें।
Authorized and Authentic Educational Service
Education Coordinators and Admission Counselors are Trusted Officials and Hold High Positions
Feel the best Academic Experience with Indian Higher Education Advisory Service
Live, Learn, Grow and Get Higher Degrees through Admission in Universities Affiliated with us.




